Bilaspur हवाई सुविधा अखंड धरना आंदोलन,महापौर ने आगामी संसद सत्र मे दिल्ली चलो का दिया नारा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन में आज 266वे दिन ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी धरने पर बैठे।लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और महापौर रामशरण यादव ने भी भागीदारी की। गौरतलब है कि दोनों जनप्रतिनिधि सर्वाधिक बार धरने में शामिल हो चुके हैं।आज की सभा को संबोधित करते हुए रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष राजेश नायक ने कहा कि रेल कर्मचारी के परिवारों को यात्रा करने के लिए एसी श्रेणी का पास मिलता है। लेकिन समय पर हमारे परिवार के सदस्य भी हवाई यात्रा करते हैं क्योंकि उसमें समय की बचत होती है। एसोसिएशन के सीएल मीणा ने कहा कि बिलासपुर संभवत देश का अकेला ऐसा रेलवे जोनल मुख्यालय है जहां हवाई सुविधा नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यही कारण है कि कई बार रेल मंत्री दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की समीक्षा बैठक रायपुर डीआरएम कार्यालय में संपन्न कर वापस चले जाते हैं।और मुख्यालय आते ही नहीं है।राहुल देव ने कहा कि केंद्र सरकार बिलासपुर के बारे में निर्णय लेना चाहिए। सभा में बोलते हुए बिलासपुर रामशरण यादव ने कहा कि 205वे दिनो के आंदोलन के बाद भी यदि हमारी मांग केंद्र सरकार नहीं सुन रही है।तो हमें आगामी संसद सत्र के दौरान दिल्ली चलो अभियान चलाना होगा। तभी हमारी मांगों पर सार्थक निर्णय हो सकेगा।

वही लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव पर चर्चा का अवसर मिलने के दौरान मुख्यमंत्री को इस मामले पर बिलासपुर का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली ले जाने का आग्रह करने की बात कही। सभा को नरेंद्र सावरकर, मनोज कुमार ,बुधराम शाह ने भी संबोधित किया। आज की सभा में हवाई समिति के सदस्य प्रियंका मीणा ,देवेंद्र सिंह, बद्री यादव ,संजय पिल्ले, मनोज श्रीवास,सुदीप श्रीवास्तव, समीर अहमद(बबला),सुशांत शुक्ला ,डॉ गणेश खांडेकर, केशव गोरख,विभूषि भूषण गौतम,सालिक राम पांडे ,अकील अली ,शाहबाज अली, राघवेंद्र सिंह, राकेश शर्मा ,रणजीत सिंह खनूजा, अमित नागदेव , यादव, संतोष पीपलवा, नवीन वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन ब्रह्मदेव सिंह के द्वारा किया गया। वहीं अंत में आभार प्रदर्शन मनोज तिवारी ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close