मेयर ने किया स्मार्ट सड़क का भूमिपूजन..बताया..7 करोड़ में बनेगी 950 मीटर लम्बी आधुनिक सड़क…कम होगा ट्रैफिक दबाव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—नई स्मार्ट सड़क के बन जाने से शहर के कलेक्टोरेट रोड पर यातायात दबाव कम होगा। डायवर्टेड लिंग रोड से मिनोचा कालोनी से होकर  मिनोचा कालोनी से उस्लापुर ओव्हरब्रिज तक आधुनिक सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। निश्चित रूप से बनने वाली सडक शहर की सबसे आधुनिक होगी। यह बातें भूमिपूजन के बाद मेयर रामशरण यादव और सभापति नजरूद्दीन ने कही। दोनो नेताओं ने बताया कि 950 मीटर लम्बी और 80 फिट चौड़ी आधुनिक सड़क के निर्माण में कुल सात करोड़ खर्च होंगे। साल के अन्त तक सड़क से आवागमन शुरू हो जाएगा।
 महापौर यादव और सभापति नजीरुद्दीन ने मुंगेली रोड स्थित मुख्य सड़क से लगे महावीर कालोनी सड़क मोड़ से उस्लापुर फ्लाई ओवरब्रिज तक जाने वाली निर्माणाधीन मुख्य सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के बाद मेयर और सभापति ने कहा कि मंगला नाका चौक पर बढ़ती भीड़ और जाम को रोकने के लिए सड़क का चौड़ी करण किया जा रहा है। महावीर नगर मोड़ के पास से उसलापुर फ्लाई ओवरब्रिज तक 950 मीटर लंबी और 80 फीट चौड़ी नई सड़क के लिए आज भूमिपूजन किया गया। नई सड़क बनने से मौजूदा सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी।
यादव ने बताया कि सड़क निर्माण पर कुल सात करोड़ खर्च होंगे। साल के अंत तक नई सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसलापुर फ्लाई ओवरब्रिज और गौरव पथ, कलेक्टोरेट रोड की ओर से आने वाले वाहनों के कारण लोगों को दिन में कई बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। नई सड़क बनने से गौरव पथ की ओर से आने वाले भारी वाहन महावीर नगर से सीधे फ्लाई ओवरब्रिज की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इसी तरह गौरव पथ की ओर से आने वालों के लिए बायपास सड़क काफी सुविधाजनक होगी। इससे उसलापुर रोड पर वाहनों की भीड़ भी कम होगी और जाम से राहत मिलेगी।
जानकारी देते चलें कि मुख्य सड़क से महावीर नगर कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क मोड़ से उसलापुर  स्थित आरओबी तक खसरा नंबर 1552 की जमीन 1972-73 में रेलवे से निगम के अधीन है। 1928 में यहां से मुंगेली-कवर्धा-मंडला रेलवे लाइन का प्रस्ताव था। भूमि रविद्रनाथ टैगोर चौक, पुराना बस स्टैंड, राजीव प्लाजा, सूर्या होटल होते हुए इमलीपारा रोड, लिक रोड, नेहरू नगर, नर्मदा नगर से महावीर नगर होते हुए उसलापुर के आगे तक है। महावीर नगर, दाऊ मेडिकल के पास से खसरा नंबर 1552 की जमीन उसलापुर रेलवे के आर-पार है। जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद सड़क निर्माण किया जा रहा है।
भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, भरत कश्यप, सुरेश टंडन, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, पार्षद अब्दुल इब्राहिम, रामप्रकाश साहू, श्याम पटेल, सीमा घृतेश, सुनीता मानिकपुरी, निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।
close