महापौर रामशरण यादव ने किया बहतराई स्कूल की बालिकाओं को सायकल वितरण

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 49 बी आर यादव नगर बहतराई में शासकीय उच्च्तर मध्यमिक शाला बहतराई में सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वीं की बीपीएल, अनुसूचित जाति,एवं जनजाति की अध्यनरत छात्राओं को साइकिल वितरण बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव ,एम आईं सी मैम्बर राजेश शुक्ला, अजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव पूर्व सरपंच प्रफुल्ल सिंहा के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती स्मिता चोपड़े ने अतिथियों से अनुरोध किया कि शासन की इस योजना का लाभ कक्षा 9 की सभी बालिकाओं को मिलना चाहिये। मुख्य अतिथि महापौर रमाशरण यादव ने कहा कि बालिका शिक्षा हेतु यह योजना अत्यंत लाभकारी है । इससे बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अत्यधिक लाभ मिल रहा है। बालिकाओं एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो तथा प्राचार्य की मांग के अनुक्रम में वे सभी बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलने के लिये शासन एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे। रामशरण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना से बालिकाओं में आत्म सम्मान एवं विश्वास में बढ़ोतरी हुई है।
इस समारोह में शाला की प्राचार्या श्रीमती स्मिता चोपड़े शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष छोटकु साहू सदस्य माधो सिंह , शिवचरण साहु, हरि वर्मा परसन ,भुखऊ कौशिक , शाला परिवार के सभी शिक्षक एवं बच्चो के साथ बहतराई वार्ड के गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close