कांग्रेस कमेटी ने 5 गुरुजनों का किया सम्मान,रश्मि सिंह ने बताया-अध्यापक ही है राष्ट्र निर्माता,मेयर बोले-शिक्षक ही बनाते है देश की तस्वीर

Shri Mi

बिलासपुर।ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 5 सितम्बर को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति,भारतरत्न सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती और  शिक्षक दिवस  ” शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के साथ मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने पांच शिक्षको को मोमेंटो,साल ,श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। सीएमडी महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डॉ किरणलता अवस्थी ,बिलासा कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर  डॉ कावेरी दाभड़कर ,मिशन स्कूल के प्राचार्य पी आर पाल  ,अटल विश्वविद्यालय के शाररिक शिक्षा के  डायरेक्टर  सेवानिवृत डॉ एम एल चन्द्राकर, कुम्हारपारा स्कूल से सेवा निवृत्त शिक्षक और  गायक लखन लाल देवांगन को कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

       इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को 1962 से पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस हमे अपने गुरुजनो का याद दिलाता है। उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देता है।शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि अभाव में रहते हुए भी समाज को जो देता है। ,वह शिक्षक है ,निस्वार्थ भाव से सतत समाज और,देश निर्माण में लगा रहता है ।,सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रोफेसर थे ।जिन्हें नेहरू ने देश के सांस्कृतिक विकास के लिए राजनीति के मुख्यधारा में जोड़कर विभिन्न जिम्मेदारी दी । 

     महापौर रामशरण यादव ने कहा कि शिक्षक समाज को अंधकार से आलोक की ओर ले जाता है ।इतिहास गवाह है शिक्षको ने देश की दिशा बदल दिया है ।,चाणक्य ,उन्ही में से एक थे ।  शिक्षक समाज मे फैले कुरूतियो को ,सामाजिक भेदभाव को ,समाप्त कर सामाजिक समरसता लेन में सक्षम होता है ।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव व रश्मि आशीष सिंह,     शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव,मझुवारा बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,,राजेन्द्र साहू,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सचिव महेश दुबे,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, एस एल रात्रे,एल्डर मेन सुभाष ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,महिला कांग्रेस के शिल्पी तिवारी,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, रीता मजूमदार,अंजू सोनी,बबिता दुबे,सावित्री सोनी,मंजू त्रिपाठी,ममता हटकेश्वर, एमआईसी सदस्य अजय यादव,बजरंग बंजारे,पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल,रमाशंकर बघेल,साई भास्कर, रामप्रकाश साहू,पुष्पेंद्र साहू,पंचराम साहू,चन्द्र प्रकाश देवरस,माधव ओत्तालवार, बद्री जायसवाल,ब्रजेश साहू,अखिलेश बाजपेयी,संजय साहू,बद्री यादव,अनिल सिंह चौहान ,रामचन्द्र क्षत्री,दुबे सिंह कश्यप,अग्रवाल,काजू महाराज,शहज़ादा खान,जिग्नेश जैन,गणेश रजक,हरमेंद्र शुक्ला,रेखेन्द्र तिवारी,मनीष श्रीवास्तव,संदीप शुक्ला,राकेश हंस,लल्ला सोनी,भरत जुर्यनी,विक्की आहूजा, गोयल,अशोक राजवाल,अमीन मुगल,ज़हूर अली,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।   

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close