महापौर ट्राफीः आधारशिला का कब्जा ..सेकरसा को मिली हार..मोहित मैन ऑफ द सीरीज..अमित बेस्ट बॉलर

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—– आधारशिला प्राइम अकादमी नने महापौर कप T20 क्रिकेट ट्राफी पर सेकरसा को हराकर कब्जा कर लिया है। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर कप टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आधारशिला प्राइम अकादमी और सेकरसा के बीच खेला गया। आधारशिला अकादमी ने  रोमांचक मुकाबले में सेकरसा को तीन रनों से हराकर ट्राफी अपने  नाम किया। मोहित को मैन ऑफ द मैच और फायनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए भाटिया को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
 
       रविवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर ट्राफी क्रिकेट टी 20 का फाइनल मुकाबला आधारशिला क्रिकेट अकादमी और सेकरसा रेलवे टीम के बीच खेला गया। मैच में छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी  समेत  अन्य राज्यों के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों ने शिरकत किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन का क्रिकेट प्रमियों का मनोरंजन किया। 
 
                 बिलासपुर रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। टॉस बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर राम शरण यादव और नगर निगम सभापति शेख नसरुद्दीन ने कराया।
 
                     आधारशिला क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए। विशाल सिंह कुशवाह ने 38 और ऋषभ तिवारी ने 33 रनों का योगदान दिया। रेलवे की ओर से शिवम सिंह और मोहित राज ने दो-दो विकेट लिए।
 
         लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम 169 रन ही बना सकी। पवन ने 34 और शिवम चौधरी ने 33 रनों का योगदान दिया। आधारशिला की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा अभ्युदय सिंह ने भी दो विकेट झटके। 
 
मोहित ऑफ द सीरिज
 
                 पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज महामंत्री प्रदेश कांग्रेस समेत महापौर राम शरण यादव नगर निगम सभापति शेख नसीरुद्दीन, नगर पालिका निगम  आयुक्त अजय त्रिपाठी क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। फाइनल में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों का अतिथियों ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
 
पुरस्कार की बारिश
 
       फायलन मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए कारण हरप्रीत भाटिया को  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहित राज को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार आधारशिला के विशाल सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार रेलवे बिलासपुर के अमित मिश्रा के खाते में गया।
 
              अतिथियों ने इसके अलावा आयोजन समिति की तरफ से खिलाड़ियों को कई पुरस्कार दिए। मैन ऑफ द सीरीज को रेसिंग साइकिल, तेज गेंदबाज को स्पाइक शूज और  बल्लेबाज को एक बल्ला  दिया गया।
 
इनकी रही उपस्थिति
मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्याय देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव रितेश शुक्ला दिलीप सिंह ओपी यादव फिरोज अली प्रवीण कुमार शैलेश सैमुअल शेख अल्फाज आलोक शर्मा प्रिंस टुटेजा विनय गायकवाड अनूप चड्डा कप्तान खान कमल सिंह राहुल शुक्ला निक्कू भंडारी शंकर चतुर्वेदी गुल्लू ताम्रकार धर्मेंद्र देवांगन राकेश शर्मा अशोक भंडारी महेश दुबे धर्मेश शर्मा राजेश शुक्ला मौजूद थे।
TAGGED: ,
close