MBBS उत्तीर्ण 12 चिकित्सकों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।एमबीबीएस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को दो वर्ष की अनिवार्य सेवा देने के लिए नवीन पदस्थापना दी गई है। आयुक्त स्वास्थ्य आर प्रसन्ना ने बताया कि छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रवेश नियम के प्रावधान के अनुसार एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र चिकित्सकों को उनके द्वारा एमबीबीएस प्रवेश के समय निष्पादित अनुबंध अनुसार दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 एमबीबीएस उत्तीर्ण चिकित्सकों को जांजगीर-चांपा, बालोद, बिलासपुर, बीजापुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, दुर्ग, मुंगेली तथा जशपुर जिले के शासकीय अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. संजय डहरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला बिलासपुर, डॉ. सत्यप्रकाश खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर बीजापुर, डॉ. आरती ध्रुव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर बालोद, डॉ. प्रियंका करवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर बिलासपुर, डॉ. नंदिनी कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर सूरजपुर, डॉ. सतेश्वर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैय्याथान सूरजपुर, डॉ. शेखरलाल कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला कोरबा, डॉ. महामाया प्रताप सिंह सामुदायिक केन्द्र कुसमी बलरामपुर, डॉ. नितेष कुमार मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर गरियाबंद, डॉ. आदित्य नारायण शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा कांकेर, डॉ. आशुतोष कोसले जिला चिकित्सालय मुंगेली तथा डॉ. दिनेश कुमार पैकरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ बलरामपुर में पदस्थ किया गया है। 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close