मेडिकल कोर्स में शामिल होगा डॉ. हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सार

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।मध्य प्रदेश में अब एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) में डॉ हेडगेवार (Dr Hedgewar), पं दीनदयाल उपाध्याय (Pt Deen Dayal Upadhayay), बीआर अंबेडकर(Bhimrao Ambedkar), चरक और महर्षि अरविन्दो और अन्य महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा.अगले सत्र से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसे कोर्स में शामिल करने का निर्देश जारी कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत में जानकारी दी कि यह कोर्स इसी सत्र से लागू हो जाएगा. जिसमें छात्रों को देश के इतिहास और महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा.इन महापुरुषों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ हेडगेवार भीमराव अंबेडकर महर्षि अरविंद और चरक शामिल हैं.

‘विपक्ष को महापुरुषों के बारे में पढ़ाए जाने से क्या आपत्ति?’

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जहां तक विरोध का प्रश्न है तो विपक्ष को महापुरुषों के बारे में पढ़ाए जाने से क्या आपत्ति है, अगर वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय और हेडगेवार के बारे में नहीं जानते तो उन्हें पढ़ना चाहिए. इन लोगों ने देश की विरासत को बचाने के लिए क्या किया है, यह शायद कांग्रेस नहीं जानती और अगर वह जानना चाहती है तो एमबीबीएस में एडमिशन ले और इनके बारे में जान ले. चिकित्सा शिक्षा मंत्री होने के नाते मैंने इसे अपने विभाग में शामिल करने के लिए कह दिया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 25 फरवरी को इसके लिए बाकायदा एक नोटशीट विभाग के अफसरों को भेजी थी. सुझाव मांगने पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी. उन्हीं सुझावों के आधार पर विचारों के सिद्वांत, जीवन दर्शन के महत्व वाले लेक्चर को फाउंडेशन कोर्स में पढ़ाए जाने के लिए शामिल किया गया है. ये लेक्चर फाउंडेशन कोर्स के मेडिकल एथिक्स टॉपिक का हिस्सा होंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close