MDM : स्कूली बच्चों के पालकों को 5 से 8 जून के बीच किया जाएगा सूखा राशन का वितरण

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में 45 दिनों का सूखा राशन खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण को लेकर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।जारी पत्र में उल्लेख है कि ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सूखा राशन वितरण संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों के लिए ग्रीष्मावकाश में 45 दिवस और जुलाई में 24 दिन के लिए चावल का आवंटन नागरिक आपूर्ति निगम के पोर्टल में जारी किया जा चुका है। इसके पहले 16 जून से 30 जून तक के लिए चावल का आवंटन पूर्व में ही जारी किया जा चुका है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला स्तर पर छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए उचित मूल्य में चावल का भंडारण सुनिश्चित कराते हुए 5 जून से 8 जून के बीच बच्चों पलकों को सूखा राशन का वितरण किया जाना है।

यह भी पढे-COVID19-बिलासपुर संभाग से 2 कोरोना वारियर्स संक्रमण की चपेट में

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close