TOP NEWS
Medal Awardees Police: ADG विवेकानंद को प्रेसिडेंट और SP दुर्ग को वीरता के लिए गैलेंट्री मैडल

Medal Awardees Police-रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए मैडल का ऐलान कर दिया है। एडीजी विवेकानंद को प्रेसिडेंट और एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव को वीरता पदक मिलेगा। कुल 18 अफसरों और जवानों को पदकों का ऐलान किया गया है।