मेडिकल संचालक और सरपंच गिरफ्तार ..भारी मात्रा में कोडिन सिरप बरामद.. आरोपियों पर NDPS की कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- नशीली सिरप के साथ मस्तूरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 140 नग कोड़िन सिरप के अलावा डस्टर को बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 
 
            मस्तूरी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो आरोपियों समेत भारी मात्रा में कोडिन सिरफ का स्टाक बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि पाराघाट निवासी प्रदीप सोनी अपने डस्टर कार में अवैध नशीली पदार्थ कोडीन  कफ सिरप का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने 2 टीम बनाकर मस्तूरी जयरामनगर मार्ग में घेराबंदी कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। 
 
              इसी दौरान पुलिस ने 1 सिल्वर कलर डस्टर वाहन जेएच 05 BP 5820 को रोका ।  पुलिस ने तलाशी के दौरान अवैध कोडिंयुक्त कफ बरामद किया। पूछताछ के दौरान पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी ने बताया कि कोडिन युक्त कफ सिरप बलौदा थाना जिला जांजगीर चाम्पा निधि मेडिकल संचालक प्रणव पांडे से लेकर आया है।
 
                   मामले में मस्तुरी पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी और प्रणव पांडे पिता गोविंद पांडे के खिलाफ धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से 140 कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। बरामद कफ सिरप का मूल्य करीब 20 हजार रूपए से अधिक है। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त डस्टर की कीमत करीब 8 लाख रूपए हैं।
close