विधायक शैलेष की मुख्यमंत्री भूपेश से भेंट मुलाकात..मांगों पर सीएम ने किया गंभीरता से विचार..पाण्डेय ने मुखिया को बताया…पार्षदों को अतिरिक्त फण्ड की जरूरत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रदेश के मुखिया के सामने बिलासपुर की जनता की मांग को सामने रखा। अलग अलग समाजों के लिए भूमि आवंटन की मांग को पेश किया है। भेंट मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से पार्षदों को अतिरिक्त फण्ड दिए जाने की बात कही। इसके अलावा बिलासपुर के लिए स्वीकृत लंबित परियोजनाओं को लेकर बातचीत हुई। शहर में गरीबों के हित में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या बढ़ाए जाने को कहा।
शुक्रवार को नगर विधायक शैलेष पांडेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात कर शहर की विभिन्न मांगों और जरूरतो को पेश किया।मुख्यमंत्री से लाकात के बाद विधायक शैलेष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सभी समाजों और संगठनों के लिए भूमि की मांग को गंभीरता से लिया है। उन्होने आश्वासन दिया है कि रूपरेखा तैयार होने के बाद जल्द ही समाज और संगठनों के लिए भूमि आवंटित किया जाएगा। वार्ड के समग्र विकास को लेकर पार्षदों को अतिरिक्त फण्ड दिए जाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री को शहर स्थिति से भी अवगत कराया गया।
शैलेष पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री से बिलासपुर के लिए स्वीकृत लंबित योजनाओं के बारे में बताया गया। 132 केवीए विद्युत सबस्टेशन, तिफरा बायपास, अरपा नदी में ब्रिज निर्माण, व्यापार विहार से सिरगिट्टी फ्लाईओवर जैसी महत्वपूर्ण कार्यों को अति शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग को मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ लिया है।
इसके अलावा गरीब बच्चों के लिए निशुल्कअंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में आत्मानन्द  स्कूल खोले जाने की मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार किए जाने की बात कही है।
close