कलेक्टर की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर बैठक,वैक्सिन आने के पूर्व भण्डारण की हो उचित व्यवस्था

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में आवष्यक तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स (टीकाकरण) की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर के द्वारा जिले के समस्त कोल्ड चैन पॉइंट जहा टीकों का भण्डारण किया जायेगा वहां पर जिला टीकाकरण टीम को निरीक्षण करने निर्देषित किया गया एवं वहाॅ पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के निर्देश दिये हंै। वैक्सीन तथा कोल्ड चैन पॉइंट के रख-रखाव से संबंधित कोल्ड चैन हैण्डलर्स को प्रशिक्षण हेतु आदेशित किया। साथ ही साथ जिले में आवश्यक नये कोल्ड चैन पॉइंट खोलने हेतु प्रस्ताव राज्य कार्यालय को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिये। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.एस.सिंह को कोविड-19 वैक्सीन आने से पहले जिले स्तर पर वैक्सीन के भण्डारण हेतु समस्त व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिये गये साथ ही साथ जिले स्तर पर उक्त संबंध में साप्ताहिक बैठक का आयोजन करने के भी निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शासन की महत्वकांक्षी हाॅट बाजार क्लिीनिक योजना के संबंध में जानकारी ली तथा जिले के दुरस्थ क्षेत्र बैजनपाठ एवं रमकोला में हाॅट बाजार क्लिीनिक का षिविर लगाने हेतु सीएमएचओ को निर्देष दिये हैं।  इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर०एस० सिंह , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम , जिला कार्यक्रम प्रबंधक (रा0स्वा०मि०) सुश्री अनीता पैकरा तथा जिला कोविड-19 नोडल डॉ0 दीपक जायसवाल उपस्थित रहे।

close