निस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा में लगे समिति के सदस्य

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) नगर के समाज सेवी संस्था सागर फाउंडेशन की पहल पर सर्वसम्मति से रामानुजगंज से होकर गुजरने वाले बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के लिए निशुल्क जलपान एवं उनके ठहरने की उत्तम व्यवस्था अंबिकापुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर भुईयां टोली के समीप स्थित पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में की गई है।जहां कांवरिया सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ भाव से आगंतुकों कांवरियों के सेवा में लगे हुए हैं। आषाढ़ मास पूर्णिमा तिथि 13 जुलाई से ही कांवरियों का आना शुरू कर दिए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम झारखंड के लिए रवाना हो रहे हैं इसी कड़ी में लंबे सफर का थकान दूर करने के लिए उत्तम व्यवस्था का प्रबंध कांवरिया सेवा समिति के द्वारा किया गया है जहां कांवरियों के लिए स्नान ध्यान करने के बाद उन्हें बिस्कुट चाय सहित नाश्ते में पूड़ी सब्जी हलवा पोहा आदि दिया जा रहा है आगंतुकों कांवरियों के द्वारा इस सेवा भाव से प्रसन्न होकर खुशी का इजहार कर रहे हैं उनका कहना है कि उक्त सेवा भाव कांवरियों के लिए लंबी थकान दूर करने का उत्तम व्यवस्था किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close