बिजली कर्मचारी महासंघ का सदस्यता माह 1 मई से , बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर । पिछले दिनों छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई । ज़िसमें कई अहम निर्णय लिए गए । जिसके तहत मई माह को सदस्यता महीना के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । जिसकी शुरुआत मजदूर दिवस 1 मई से की जावेगी । 14 मई और 15 मई को नासिक में अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ का स्वर्ण जयंती अधिवेशन सम्पन्न होने जा रहा है । जिसमें बिलासपुर क्षेत्र से कुल 10 पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अधिवेशन में पूरे भारत वर्ष से 400 से 500 पदाधिकारी/सदस्य शामिल होंगे।आने वाले
5 जून को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र का प्रथम अधिवेशन किया जाएगा और
26 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बिलासपुर में आयोजित की जावेगी। जिसमे प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य और सभी पंजीकृत संगठन के महामंत्री शामिल होंगे। जिसमे कई मुद्दों में फैसले लिए जाएंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे


14 अप्रैल को तिफरा स्थित कार्यालय में बिलासपुर क्षेत्र की कार्यसमिति की सामान्य बैठक संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आय़ोज़ित की गईं ।सबसे पहले जी महेश के द्वारा श्रमिक गीत (आओ मिलकर करे प्रतिज्ञा…..) लिया गया। इसके बाद संतोष कुमार शर्मा के द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन किया गया जिसमें उन्होंने संगठन को सभी मिलकर नई ऊंचाइयों के ले जाने की बात कही। इसके उपरांत संगठन मंत्री काशी राव गाढ़े ने सभी बिलासपुर के सदस्यों की सदस्यता जल्द करने की बात कही।फिर कोषाध्यक्ष रामेश्वर दास मानिकपुरी ने कहा कि इस वर्ष के माह मई को सदस्यता महीना के रूप मनाया जाए और इसकी शुरुआत मजदूर दिवस 1 मई से ही किया जाए य़ साथ ही माह मई में ही बिलासपुर क्षेत्र की वर्ष 2022 की सदस्यता पूरी कर ली जाए।


इसके उपरांत कार्यसमिति के विषयों में चर्चा की गई । जिसमें कई निर्णय लिए गए-।बिलासपुर क्षेत्र के प्रथम अधिवेशन के विषय में सर्वसहमति से 5 जून को बिलासपुर में प्रथम अधिवेशन किया जावेगा । अधिवेशन में प्रतिनिधि शुल्क रुपये 200/- रखा जाएगा। संगठन को और मजबूत करने के लिए रणनीति के लिए सभी कार्यालय में जाकर छोटी छोटी सभा की जावेगी । साथ कर्मचारियों से सम्बंधित हर प्रकार की समस्यों के निदान हेतु पहल की जावेगी। बिलासपुर क्षेत्र की सदस्यता के लिए बिलासपुर क्षेत्र की रसीद बुक का विमोचन किया गया। जल्द ही बिलासपुर क्षेत्र सभी कार्यलयों में बिलासपुर क्षेत्र की सदस्यता सभी सदस्यों से ली जावेगी।
बिलासपुर क्षेत्र के सभी संभागों/जोन/वितरण केंद्र/वितरण एवं ट्रांसमिशन सब स्टेशनों/कार्यालय में संगठन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रथम अधिवेशन में प्रभारी नियुक्ति की जावेगी।
कर्मचारियों की समस्यों के विषय को लेकर कार्यपालक निदेशक को पत्र एवं संगठन से बैठक के विषय में कुछ समस्याएं आई है। साथ ही बिलासपुर क्षेत्र के सभी जगह में कुछ न कुछ समस्याएं हैं। जिसे एकत्रित कर के पत्राचार एवं बैठक के माध्यम से जल्द निवारण किया जाएगा। अपने क्षेत्र में जो भी समस्या हो तो संगठन के पदाधिकारी को अवश्य बतायें। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26 जून2 दिन रविवार को बिलासपुर में होना तय किया गया है ।जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जगह से प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे।
अंत मे भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर के जिला मंत्री एवं बिजली के बिलासपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी के द्वारा छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र के नया पंजीयन होने की सभी को बधाई दी गई । साथ ही सभी का आभार प्रगट किया गया और कार्यसमिति में सभी सदस्यों की उपस्थित आवश्जियक़ बताई गई ।इससे संगठन को मजबूती प्रदान होती है।

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र के महामंत्री मनीष कुमार क्षत्री ने बताया कि बैठक में संतोष कुमार शर्मा(अध्यक्ष), संजय कुमार तिवारी(उपाध्यक्ष), चेतनानंद दुबे(उपाध्यक्ष), मनीष कुमार क्षत्री (महामंत्री), काशी राव गाढ़े(संगठन मंत्री), रामेश्वर दास मानिकपुरी(कोषाध्यक्ष), कोमल प्रसाद देवांगन(सह कोषाध्यक्ष), अमर सिंह साहू(कार्यालय मंत्री), जी महेश (सह कार्यालय मंत्री), विकास गौतम(मंत्री), हिमांशु राय(मंत्री), चंद्रमणि राठौर(कार्यकारणी सदस्य) एवं रामचंद मिरी(कार्यकारणी सदस्य) शामिल रहे।



close