सहायक शिक्षक आंदोलन-चक्काजाम करने सौंपा ज्ञापन..किया सदबुद्धि यज्ञ

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। सहायक शिक्षकों ने आज अपनी मांगों को लेकर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये यज्ञ किया। इसके साथ ही कल राजधानी में चक्काजाम करने के लिये प्रशासन व पुलिस को ज्ञापन सौपा। सर्व आदिवासी समाज का भी समर्थन शिक्षक संगठन को मिला है। ज्ञातव्य हैं कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की अपनी एकसूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। विधान सभा घेराव,जेल भरो आंदोलन,भूख हड़ताल के बाद आज आंदोलन के 9 वे दिन शिक्षको ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये बूढा तालाब स्थित धरना स्थल में यज्ञ किया। इस बीच शिक्षको की मांगों को लेकर प्रमुख सचिव से भी शिक्षक नेताओ की वार्ता हुई जो कि विफल रही। उसके बाद शिक्षक फेडरेशन ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कल सोमवार को राजधानी में चक्काजाम करने का एलान किया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चक्काजाम की सूचना शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौप कर कलेक्टर व अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर को दी गयी हैं। मीडिया रेपोर्ट्स अनुसार अपनी माँगो को लेकर प्रदेश के कोने कोने से पहुँचे शिक्षको के समर्थन में अब सर्व आदिवासी समाज भी खुल कर आ गया हैं। सर्व आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिक्षकों की मांग का पूर्ण समर्थन किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close