पुरानी पेंशन योजना के लिए पूर्व सेवा अवधि गणना सहित इन मांगों का सौंपा गया ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

सारंगढ़।शिक्षक मोर्चा (पूर्व सेवा गणना) के प्रांतीय आह्वान पर आज जिला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार की अगुवाई में शिक्षक साथियों द्वारा ज़िला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम निम्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया:-

Join Our WhatsApp Group Join Now

1-पूर्व सेवा (शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना की जावे।
2–पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे।
3-सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।
4-पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
5-OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 03 माह की वृद्धि किया जावे।

आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में ज़िला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार, कौशल प्रसाद पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, नीलकंठ पटेल, मुकेश कुमार पटेल, चूणामणी कर्ष, चेतन कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, समय सिंह सिदार, विद्या पटेल, प्रकाश सिदार, अनिल कुमार खलखो, राम कुमार कत्थाकार, भरत राठिया, शिवप्रकाश राठिया, जयंत राठिया, विनोद कुमार सिदार, विजय भोय, संतोष चन्द्रा, चन्द्रभानु वर्मा, रामकुमार कोसले, संतोष मिंज, यशवंत कुमार दीवान, रामेश्वर सिदार, वेदराम पटेल, मनोहर साहू, राजेश कुमार देवांगन, अश्विनी कुमार देवांगन, दीनबन्धु इज़ारदार, सूरज कुमार मिश्रा, रामदीन सिदार, मोहिंदर मरावी, गौरव थवाईत, शिवकुमार साहू, रामकिशोर पटेल, भरत पटेल, बेदराम पटेल, रमेश पटेल, राजाराम साहू, भागीरथी मलिक, अजय पटेल, हीरालाल पटेल, देवम प्रकाश पटेल, विद्यानन्द पाण्डे, धरमपाल पटेल, उमेश पंडा, तरंग शर्मा, कार्तिक राम पटेल, उमेश्वर पटेल, अवधराम बेहरा, मोतीराम प्रधान, भरतलाल यादव, मनोहर लाल साहू व साथीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close