सँयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर ने DA की मांग को लेकर CM के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष 28%मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर छ ग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व व प्रांतीय महासचिव शहादत अली और प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में संघ पदाधिकारियो ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में तहसीलदार ऋचा सिंह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।उक्ताशय की जानकारी देते हुवे संघ जिला प्रवक्ता मनोज कुशवाहा ने बताया कि मंहगाई का मानक पूरे देश मे एक समान होता है एक ओर जहां केंद्र के कर्मचारियों को 28%मंहगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर राज्य शासन के कर्मचारियों को वर्तमान में 12% मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है।

जुलाई 2019 से लंबित इस मंहगाई भत्ते का अंतर छ ग में 16% हो गया है। राज्य के शिक्षक/कर्मचारी सरकार का प्रमुख अंग होते है और इनकी देखभाल सुरक्षा का दायित्व भी सरकार का होता है, संघ ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है कि कर्मचारियों को लंबित डी ए के एरियर्स सहित 28% महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए।
जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपने में संघ जिला उपाध्यक्ष गिरिवर यादव,जिला कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता द्वय राधेश्याम साहू, मनोज कुशवाहा, जियाराम वैश्य, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा सोनी, हरिशंकर वैश्य, मुस्ताक अली, नितिन श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, संतोष गुप्ता, आशीष यादव, रोशन साहू, प्रदीप जायसवाल, ज्योति सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजवाड़े, रामकिशन राजवाड़े, अनिल गुप्ता, आनंद सिंह, नरेन्द्र सिंह, नंदे सिंह उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close