मंत्री जयसिंह ने कहा..भू-माफियों को अमर ने दिया संरक्षण..हमने नहीं देखा जमीन उड़ते..पूर्व मंत्री ने बहुत बड़ा खेल..अमर से नहीं चाहिए प्रमाण पत्र

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा.. हमें अमर अग्रवाल से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। उन्होने बिलासपुर में बड़े बड़े भू-माफियों को संरक्षण दिया। उसी का नतीजा है कि आज बिलासपुर की जनता परेशान है। हमने भू-माफियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।हमें अमर अग्रवाल ना समझाएं। उन्होने जमीन को उड़ते देखा होगा..और उड़ाई भी होगी..हमने तो ऐसा कभी नहीं देखा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               पूर्व राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पलटवार किया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान जय सिहं अग्रवाल ने कहा कि अमर अग्रवाल ने ही बिलासपुर में सबसे बड़े भू-माफियों को संरक्षण दिया है। यदि वह कहते हैं कि बिलासपुर भू माफियों की राजधआनी है। तो इसके लिए खुद अमर अग्रवाल ही जिम्मेदार है। उन्होने ही सरगनों को संरक्षण दिया है।

              जमीन उड़ती है..अमर अग्रवालका आरोप है कि दशकों तक जिस जमीन पर विवाद नहीं रहा..अब विवादास्पद बन गयी है। सवाल के जवाब में जय सिंह ने कहा कि उन्होने जमीन उड़ते देखा होगा..मैने तो नहीं देखा। जमीन सम्बधित शिकायत आती है..तो कार्रवाई होती है। हमने अवैध प्लाटिंग और जमीन  कब्जा के खिलाफ बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। इस प्रकार की कार्रवाई अब से पहले कभी नहीं हुई। कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल अमर अग्रवाल डी.पुरंदेेश्वरी के डंडे के भय से अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। 

                  पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा है कि जय सिंह रटा रटा बयान देते है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। लेकिन होता कुछ नहीं। सवाल के जवाब में राजस्व मंत्रेी ने कहा कि लगातार कार्रवाई हो रही है। कोरोना काल में अधिकारी अन्य काम में थे। जल्द ही संभागीय बैठक होगी। नए पुराने आंकड़े देखूंगा। शिकायतों को जल्द दूर करने को कहूंगा। 

                    उन्होने कहा है कि राजस्व मंत्री रहा हूं..सारा खेल जानता हूं। नाराज जय सिंह ने कहा कि मुझे अमर अग्रवाल की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वह खेल जानते हैं..खेल खेल कर गए हैं।उसी का नतीजा है कि बिलासपुर की जनता परेशान है।

          एक सवाल के जवाब में जयसिंह ने बताया कि अमर बताएं हमने किस जमीन की बंदरबांट की है। उसकी जांच करवा देंगे। एसबीआर की जमीन किसकी है..हमें नहीं मालूम। लेकिन उन्होने राजस्व मंत्री रहते जो किया वह हमें पता है। अमर अग्रवाल अपने  कार्यकाल में बनी कालोनियों की जांचे की मांग करें। हम जांच का आदेश देंगे। इसके बाद पता चल जाएगा कि किसके कार्यकाल में कितनी जमीन का घोटाला हुआ है।

close