रविंद्र चौबे बोले- कवर्धा की घटना भाजपा प्रायोजित

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे (Ravindra Chaubey) ने शनिवार को कवर्धा (Kawardha)की घटना को भाजपा(BJP) प्रायोजित करार दिया। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश पर छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। कवर्धा की घटना पर कृषि मंत्री चौबे के साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर, और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह मीडिया से रूबरू हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि कवर्धा(Kawardha) की घटना को लेकर सभी के बीच चर्चा हो रही है। यह शांति का टापू है। एक ध्वज को उतारने, और दो लोगों की आपसी लड़ाई को जो रूप दिया गया वह दुखद है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री चौबे ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिया है कि वीडियो(Video) फुटेज में जो भी दिखाई दे रहा है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक रात पहले वहां के स्कूलों में कुछ लोगों को क्यों ठहराया गया था। क्यों आए थे। और किनके बुलावे पर आए थे। उसे चिन्हित करना जरूरी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह भाजपा(BJP) द्वारा प्रायोजित घटना है। छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। मुद्दा विहीन होने के कारण वे इस तरह से काम कर रहे हैं। एकपक्षीय कार्रवाई के भाजपा के आरोप पर कृषि मंत्री ने चुनौती दी कि कोई भी एक आदमी बता दें। किसी भी फुटेज में अगर पेट्रोल या लाठी दिखी हो, और उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

कवर्धा नहीं जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) ने कहा कि अभी वहां कफ्र्यू लगा है। सिर्फ चार घंटे ढील दी गई है। उनके जाने से भीड़ लग जाएगी। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि हम सभी वहां जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close