नाबालिग बालिका अपहरण..बिक्री मामला..मुख्य आरोपी गिरफ्तार..पुलिस को लम्बे समय से तलाश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और बिक्री मामले में सरगना को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही नागपुर और राजस्थान के पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। और अब फरार आरोपी रतनलाल प्रजापति को राजस्थान के रूपगढ़ अजमेर से गिरफ्तार किया है।
 
              पुलिस के अनुसार 17 नवम्बर 2021 को पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग लड़की को उसकी भाभी ज्योति गुप्ता बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं लेकर चली गयी है। पतासाजी के बाद भी नाबालिग लड़की का कहीं जानकारी नहीं मिली।
 
               शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में लिया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर ज्योति गुप्ता की मोबाइल को खंगाला गया। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम को फरार आरोपी को पकड़ने पुख्ता सबूत के साथ महाराष्ट्र भेजा गया। सह-आरोपियॉ रुकसार खान और आकाश सिरवाते को नागपुर में पकड़ा गया। दोनो ने पूछताछ के दौरान बताया कि नीरज चापले  मुख्य आरोपी ज्योति गुप्ता और नाबालिग लड़की को लेकर आए थे।
 
               पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका का दोनों ने निकिता नाम से गलत आधार कार्ड बनवाया। ज्योति गुप्ता और नाबालिग लड़की को अजमेर लेकर गए। दोनो ने अपने साथी आरोपी नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित के माध्यम से ज्योति गुप्ता का झूठा आधार कार्ड बनवाया। नाबालिग लड़की का रतन प्रजापति से मोटी रकम लेकर शादी करवाया गया। शादी  से पहले आरोपी नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित ने बालिका से शारीरिक संबंध बनाया। । 
 
                  शादी के बाद आरोपी रतन प्रजापति ने नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण में आरोपी ज्योति गुप्ता, रुकसार खान, आकाश सिरवाते, नीरज चापड़े, नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित को पुलिस टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए पांचों आरोपियों के खिलाफ चालान भी पेश किया जा चुका है। जबकि मुख्य सरगना रतनलाल प्रजापति फरार चल रहा था।
 
             पुलिस की संयुक्त टीम ने रतनलाल प्रजापति को गहन पूछताछ के बाद रूपनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
close