नाबालिग का अपहरण फिर हत्या,फिरौती की मांग करने वाला निकला पड़ोसी,3 आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।पुलिस ने हत्या के बाद 50,00,000 की फिरौती  मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और हत्या में शामिल तीनों आरोपियो को 6 घण्टे के भीतर धर दबोचा है। बिलासागुड़ी में खुलासा किया कि अपराध में गिरफ्तार। मुख्य हत्यारा पड़ोस में रहने वाला अभिषेक दान ने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर फिरौती की मांग की योजना तैयार किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोपियों के पास से  घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल मृतक और आरोपियों की दो नग मोबाईल और चमड़े का बेल्ट बरामदकिया गया गई।बिलसागुड़ी में पत्रकारों के सामने पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने हत्या कर फिरौती की मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस कप्तान ने बताया की 6 फरवरी 2022 को तारबाहर निवासी आसिफ मोहम्मद ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नावालिग बेटा शाम लगभग 5 बजे घर से निकला है। वापस नहीं आया और रात्रि करीबन 11ः15 बजे उसके बेटे के मोबाईल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने प्रार्थी से कहा कि उसके पुत्र का अपहरण हमने किया है। उसे छुड़ाने के लिए 50,00,000/- रुपये लेकर मील। 

 पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया। वरिष्ठ अधिकारियों को  टीम गठन कर पतासाजी शुरू करने को कहा गया। जांच पड़ताल के दौरान अपहृत बालक के मोबाईल नम्बर की सीडीआर अविलंब प्राप्त कर सीडीआर का बारीकी से अवलोकन किया गया।

         इस दौरान पुलिस को एक संदेही अभिषेक दान की जानकारी मिली। पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही ने  अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना करना बताया।अभिषेक ने बताया कि साथी साहिल खान उर्फ शिबू और रवि खाण्डे शाम 05ः30 बजे के लगभग मोटर साइकिल से तारबाहर आए थे । अभिषेक दान अपहृत के साथ बिलासाताल कोनी थाना क्षेत्र शराब भट्टी ले गया। इसके बाद आरोपी अभिषेक दान नाबालिग को लेकर रमतला स्थित पोल्ट्री फॉर्म गया।  तीनों आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया । 

     मृतक के शव को अपने साथ लाये एक प्लास्टिक के बोरी में भरकर मोटर साइकिल से रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से रानी गांव के आगे एक पुल के नीचे छिपा दिए। बालक के मृत्यु के बाद  आरोपी अभिषेक दान ने मृतक के फोन से उसके पिता को फोन कर 50,00,000/- की फिरौती के लिए फोन किया।इसके बाद  फोन बंद कर दिया। फोन को बिलासा ताल के पास छुपा दिए।  पारुल माथुर ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गये। अग्रिम विवेचना कार्यवाही में मुख्य आरोपी अभिषेक दान और अन्य दोनों साथियों की निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कराया गया।  घटना में प्रयुक्त मृतक के मोबाईल फोन व आरोपियों द्वारा हत्या करने के लिए प्रयुक्त चमड़े का बेल्ट को भी पुलिस ने जब्त किया।

पकड़े गए आरोपी

(1) अभिषेक दान पिता यशवंत दान, निवासी-पानी टंकी, तारबाहर, थाना तारबाहर

(2) साहिल उर्फ शिबू खान पिता मुक्तार खान,निवासी-देवनगर कोनी।

(3) रवि खाण्डे पिता बुधराम खाण्डे,  निवासी-देवनगर कोनी, थाना कोनी।

अपराध दर्ज कोर्ट के हवाले

तीनो आरोपियों के खिलाफ आईपीस की धारा-363, 120(बी), 201, 384, 302, 34 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है।

विशेष और अहम सहयोग

     सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, थाना प्रभारी तोरवा, निरीक्षक प्रदीप आर्य, सायबर सेल प्रभारी, निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी रतनपुर, उप निरीक्षक मनोज नायक, थाना प्रभारी चकरभाठा, उपनिरीक्षक सागर पाठक, सायबर सेल बिलासपुर, उपनिरीक्षक मिलन सिंह, थाना तारबाहर, सउनि हेमन्त सिंह, प्र.आर.कृष्ण कुमार यादव, प्र.आर.शोभित केंवट, आर.सरफराज खान, आर.मनीष सिंह, आर.संजीव जांगड़े, आर.नुरुल कादिर, आर.सज्जू अली, आर.रामलाल सोनवानी, आर.सचिन तिवारी, आर.दीपक मरावी, आर.रमेश टण्डन की विशेष भूमिका रही। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close