भूलकर भी PhonePe और Google Pay पर न करें ये गलती, दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे पैसे

Shri Mi
2 Min Read

UPI को साल 2016 में रिलीज किया गया था और ये आज सबसे तेज होने वाला पेमेंट मैथड बन चुका है। अब एक ही व्यक्ति कई UPI ID बना सकता है।साथ ही इन UPI ID से अलग-अलग बैंक अकाउंट को जोड़ सकता है। Google Pay और PhonePe जैसे प्लेटफॉर्म पर एक बैंक अकाउंट की इन अलग-अलग UPI ID को ऐड कर सकते हैं।Google Pay और PhonePe पर जब आप UPI ID क्रिएट करते हैं तो अलग-अलग एड्रेस होता है, लेकिन ये एड्रेस कई बार आपके लिए ही मुश्किल बन सकता है।क्योंकि अलग-अलग UPI ID याद रखना भी काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसा ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अलग-अलग UPI ID डिलीट भी कर सकते हैं। तो चलिये पहले आपको इसके बारे में ही बताते हैं-

Join Our WhatsApp Group Join Now

PhonePe पर कैसे डिलीट कर सकते हैं UPI ID?
PhonePe पर आमतौर पर UPI ID ‘971XXXX@ybl’ करके बनती है। जबकि गूगल पे पर UPI ID आपके नाम के हिसाब से बनती है। Google Pay पर ‘JaisinXXX@okicici’ करके बनती है।पहले आपको PhonePe पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस बता देते हैं। सबसे पहले आपको PhonePe App ओपन करनी है। सबसे ऊपर लेफ्ट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करें।

उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करकें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। अंदर आपको UPI ID सेक्शन में सभी UPI ID दिखने लगेंगी। सीधे हाथ की तरफ आपको Delete Button नजर आएगा। उस पर क्लिक करके आप आसानी से UPI ID डिलीट कर सकते हैं।googlePay पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस भी काफी आसान है। Google Pay ऐप में जाने के बाद सबसे ऊपर सीधी तरफ प्रोफाइल नजर आएगा। इसके बाद बैंक अकाउंट्स में जाएं।इसके बाद जिस बैंक अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। यहां आपको Manage UPI ID पर क्लिक करना होगा। अब आप सभी UPI ID देख सकते हैं। UPI ID के सीधी तरफ आपको Delete Button नजर आएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close