Google search engine

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा

जांजगीर-चांपा ।क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुये अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था सुधारने को  कहा है। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने उप अभियंता छग राज्य विद्युत वितरक कंपनी जांजगीर-चांपा छ.ग. को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पत्र लिखा है।

Join WhatsApp Group Join Now

उन्होंने पत्र में किसानों और आम लोगों की समस्याओं को पत्र में लिखते हुए बताया है कि अकलतरा और बलौदा क्षेत्र में बिजली गुल होने की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है। इसके पहले 25 अगस्त को बलौदा में हुई बैठक के बाद बिजली व्यवस्था कुछ समय तक ठीक थी लेकिन उसके बाद फिर वही हाल है।

पर्याप्त वर्षा न होने के कारण तापमान बढ़ गया है ऐसे में एक ओर किसान और सामान्य जन गर्मी, मच्छर से परेशान है तो दूसरी ओर वर्षा न होने के कारण खेतों को फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर अकाल पड़ने की सोच कर हैरान और परेशान है।

उस पर बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों, खंबो के पास लगे पेड़ों को समय-समय पर कटाई-छटाई नहीं की जाती जिसके कारण आंधी तूफान चलने पर पेड़ों के डंगाल टूट कर खंबो और तारों में गिरते हैं और घंटो-घंटो बिजली गोल हो जाती है।

ऐसे में न केवल गर्मी से लोग परेशान हैं बल्कि किसानों को अकाल की आशंका परेशान कर रहीहै बिजली विभाग के अघोषित बिजली कटौती से आम जनता और किसान बहुत परेशान है। इस आशय का पत्र विधायक सौरभ सिंह ने बिजली विभाग को लिखा है।

बताया जा रहा है कि अकलतरा और बलौदा क्षेत्र के किसान के प्रतिदिन की समस्या को संज्ञान में लेते हुए अकलतरा विधायक ने बिजली कटौती के कारण किसानों और आम जनता को होने वाली समस्याओं को लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था सुधारने के लिये चेतावनी दी है ।

close
Share to...