पटाखा बाजार पहुंचे विधायक शैलेश पाण्डेय..लिया जायजा..शुभकामना देने के साथ कहा-कोरोना से खुद बचें, और सबको बचाएं

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— नगर विधायक शैलेष पाण्डेय पटाखा बाजार पहुंचकर वस्तुस्थिति और व्यवस्थआ का जायजा लिया। लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करते हुए व्यापार करने की बात कही। साथ ही विधायक ने सभी व्यापारियों समेत जिले की जनता को दीप पर्व की बधाई भी दी। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने शुक्रवार की शाम यकायक मल्टीपरज स्कूल मैदान में सजे पटाखा बाजार की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। विधायक ने एक एक व्यापिरियों से मिलकर व्यापार के साथ कोरोना के निर्देशों का पालन करने को कहा। विधायक ने कहा व्यापार के लिए जीवन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग कोरोना से बचने शासन के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।
 
                  विधायक शैलेष पाण्डेय मल्टीपरज स्कूल स्थित पटाखा बाजार निरीक्षण के बाद रेलवे स्टेशन स्तिथ  फटाका बाजार भी देखने गए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने व्यापारियों से मिलकर कुशल क्षेम पूछा। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं से भी दो चार हुए। विधायक ने सभी व्यापारियों को कोरोना से हर संभव बचने के टिप्स दिए। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में सबको सोशल डिस्टेंसिग और मास्क के साथ ना केवल खुद को बल्कि आम जनता और परिवार को बचाना है। इसलिए लापरवाही नहीं करते हुए शासन के दिशा निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन करें। 
 
               निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी को दीप पर्व की शुभकामनाएं दी । इस दौरान दोनो फटाका बाजार के अध्यक्ष और पदाधिकारियों समेत निगम पार्षद जुगल गोयल, एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, पार्षद रमाशंकर बघेल, पार्षद साईं भास्कर, र्जुन सिंह, विप्र समाज प्रमुख सुदेश दुबे श्री रिंकु दीक्षित,विनय शुक्ला, शास्वत संकल्प तिवारी  दिनेश मुदलियार, सतीश गोयल, करम गोरख, उमेश वर्मा, मोहन और अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close