विधायक ने कहा..बच्चों के बीच गर्व महसूस कर रहा हूं..बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान..बने अच्छा इंसान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
भाटापारा–छत्तीसगढ़ माध्यमिक परीक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा भाटापारा ब्लॉक में प्रथम 10 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चो का  स्थानीय  स्कूल शिक्षा विभाग ने सम्मान किया है। सभी टापर का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने गरिमामय समारोह में सम्मानित किया। उन्होने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को बीच पहुंचकर गर्व महसूस कर रहा हूं कि आने वाले समय में देश और प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। उन्होने सभी छात्रों,अभिभावकों समेत शिक्षकों को बधाई भी दी है।
 विधायक ने कहा..बच्चों ने बढ़ाया मान
                    भाटापारा ब्लाक स्तर पर माध्यमिक परीक्षा मण्डल परीक्षा दसवी और बारहवी की  परीक्षा में टाप दस में स्थान हासिल करने वालों को गरिमामय समारोह में क्षेत्रीय विधायक शिव रतन शर्मा ने सम्मानित किया। इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों  पर गर्व है। बच्चों के बीच आने के बाद महसूस कर रहा हूं कि प्रदेश का भविष्य मजबूत हाथों में रहेगा।
              कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को गढ़ने  का काम करता है। विद्यार्थियों को उचित परिवेश में समाज के सभ्य नागरिक बनने की शिक्षा दी जानी चाहिए।
                  छत्तीसगढ़ कर्मकार निर्माण मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति आयोग के सदस्य गणेश राम ध्रुव ने  कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मेहनत करने के साथ ही अच्छा इंसान बनने को  प्रेरित किया। अतिथियों ने कहा कि हमे लगन से पढ़ाई कर देश प्रदेश में जिला और अपने स्कूल का नाम रोशओन करना है। साथ ही अच्छा इंसान भी बनना है। 
               विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके यदु ने अध्यक्षीय उदबोधन में विभाग की उपलब्धियों को अतिथियों के सामने रखा। एबीईओ  भास्कर देवांगन ने प्रतिवेदन पेश किया। सम्मान समारोह में  क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनदंन किया गया।
               कार्यक्रम के  दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक गण, बीआरसीसी लेखराम साहू आदि उपस्थित थे।
 अतिथियों ने किया सम्मानित
            भाटापारा विधायक समेत सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में विकासखण्ड के दसवीं और बारहवीं के 25 टॉपर बच्चों  सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं की परीक्षा में सिंगारपुर हाई सेकेंडरी शाला की जमुना साहू ने 96.1 प्रतिशत अंक के साथ विकास खण्ड में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियंका सोनी दूसरा स्थान और दीपिका वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल स्कूल का नाम रोशन किया है। विकास खण्ड में अदिति साहू ने चौथा स्थान बनाया है।
 इन बच्चों ने दिलाया गौरव
              इसके अलावा हर्ष साहू सरस्वती शिशु मंदिर भाटापारा से अभय सिंह, भास्कर सेन, मोहन देवांगन सिंगारपुर, खुशी शर्मा, सेंट मैरी स्कूल से ग्लोरी सिंह हरबंस और देवेंद्र बंजारे, सरस्वती शिशु मंदिर की नोबिता वर्मा ने टॉप टेन मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में जेसीज स्कूल की शिवानी पांडे ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल की हैं। राहुल देवांगन, आकांक्षा पांडे ,सौरभ वर्मा, कुसुम साहू, दीपिका चेलक, डाली साहू, आकांक्षा महिलांगे, कुमारी वर्षा, किरण साहू, नंदिनी कोमल मानिकपुरी, संजू देवांगन ने टाप टेन में स्थान बानकर विकासखण्ड भाटापारा को गौरवान्वित किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close