शहर विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र,कहा-विभागों के बीच रोके टकराव,निगम की जनता भोली भाली,सरकार से मांगे फण्ड,ताकि बकाया बिल का हो भुगतान

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विभागों में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जाहिर किया है। साथ ही मेयर कार्यालय से नल कनेक्शन काटे जाने वाले फरमान का विरोध भी किया है। अपने पत्र में विधायक ने कहा है कि बिलासपुर शहर में विभागीय गेंगवार न हो। शहर के सम्मानीय नागरिकों को शासन की समस्त मूलभूत सुविधाएँ बिना किसी बाधा के मुहैया करवाने का कष्ट करेंगे।   शहर विधायक शैलेश पांडेय ने अखबार में छापे निगम क्षेत्र में नल कनेक्शन काटे जाने की खबर चिंता जाहिर किया है। कलेक्टर को एक पत्र लिखकर पांडेय ने कहा कि मेयर का  निगम के जल विभाग को पानी बिल नही पटाने वालो का कनेक्शन काटने की फरमान की जानकारी के बाद गरीब जनता में हड़कंप है। 

  कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक ने दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि गरीबो का नल कनेक्शन काटे जाने के आदेश को दुखी हूँ। पीड़ा के साथ पत्र लिखना पड़ रहा है। समाचार पत्रों से जानकारी मिली  है कि नगर निगम की तरफ़ से सभी विभागों को मेयर ने चेतावनी दिया है कि पानी का बिल नहीं पटाया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।शैलेष ने बताया कि बिलासपुर के लोग बहुत ही शांतिप्रिय है। शहर के लोगों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसा हमने कभी कल्पना भी नही किया है।  मेयर हमारे शहर के प्रथम नागरिक है। और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि भी। निगम की जनता हितों का संरक्षण आपकी जिम्मेदारी है।  निगम की जनता को मूलभूत सुविधा। दिलाना आपका कर्तव्य भी है। जनता की समस्या को आगे आकर सुलझाएँ ।समाधान निकाले,। विभागों के बीच समन्वय बनाएँ । जिससे  टकराहट की स्थिति को टाला जा सके।

 विधायक ने आगे लिखा है कि बिलासपुर शहर में पिछले कई दिनो से शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही थी। इसकी वजह बिजली बिल का भुगतान नही किया जाना है। जिसकी वजह से  बिजली विभाग ने निगम का कनेक्शन काट दिया। इसके चलते  शहर वासीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिसका समाधान भी आपने ही निकाला। तब कही जाकर शहर की स्ट्रीट लाइट  जली। और शहर की रौनक भी लौटी। निवेदन है कि आनेवाले समय में शासन से पर्याप्त फंड की माँग करे। ताकि फिर कभी नगर निगम को बिलिंग समस्या का सामना नही करना पड़े।

    कलेक्टर बिलासपुर शहर के किसी भी सरकारी विभागो के बीच आपसी झगड़ा या गेंगवार की स्थिति ठीक नही। ऐसा होने से शहर वसियों को ही असुविधा होगी।  परेशानियो का भी  सामना करना पड़ेगा। है। मसलो को बैठकर समाधान निकालें। ताकि बिलासपुर शहर के सम्मानीय नागरिकों को कोई असुविधा नहीं हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close