शहर में मोहब्बत की दुकान की गूंज…बाहें फैलाकर विधायक शैलेष ने किया रैली का स्वागत…कंधे से कंधा मिलाया..कहा…ईद मुबारक

बिलासपुर—जैसा की बिलासपुर की तासीर है..उसी तासीर के अनुसार गुरूवार को मुस्लिम समाज के साथ भाईचारे की भावना में डूबकर शहर  वासियों ने ईद-ए-मिलादुन्नवी का पर्व अमन चैन के वातावरण में मनाया। बिला किसी ताम झाम के मुस्लिम समाज के युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहर को पुर अमन पसन्द का संदेश दिया। नगर विधायक ने भी बाहें फैलाकर रैली का स्वागत किया। साथ ही शहर को बधाईयां भी दी। इस दौरान समाज के लोगों ने ऊंची आवाज में शहर में शैलेष की मोहब्बत की दुकान का नारा भी लगाया।

             शहर में अमन के वातावरण में ईद ए मिलादुन्नवी का पर्व बहुत ही शानदार अंदाज में मनाय गया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी। साथ ही नगर विधायक शैलेष के आह्वान पर शहर में मोहब्बत की दुकान खोलने का संदेश दिया। उसकी देन कमेटी की अगुवाई में रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से निकली। सभी जगह रैली में शामिल लोगों ने प्यार बांटा और प्यार लिया। कमेटी के बैनर तले युवाओं ने रक्तदान भी किया।

बाइक रैली अग्रसेन चौक से होकर तारबाहर टैगौर चौक, गांधी चौक, होकर जूना बिलासपुर, सिटी कोतवाली पहुंची।  विशाल बाइक रैली और जुलुस का स्वुागत नगर विधायक ने खुली जीप पर चढ़कर किया। सभी से हाथ जोड़कर और कंधे से कंधा मिलाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान जुलुस से शैलेश की मोहब्बत की दुकान गूंज चारो तरफ सुनाई दी।  साथ ही रैली में शामिल लोग मदिना मस्जिद में नमाज पढ़ा। सभी देश प्रदेश और शहर में अमन शांति का दुआ मांगी।

रैली का जूनी लाइन, गोलबाजार सिम्स तिराहा और बृहस्पति बाजार में सभी दिल खोलकर स्वागत किया।  इस दौरान कमेटी और प्रशासन के निर्देश पर आतिशबाजी और डीजे का इस्तेमाल नहीं किए जाने को लेकर विशेष ध्यान रखा गया।

Join WhatsApp Group Join Now
close