मोबाइल गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे..आरोपियों ने चुराया सवातीन लाख की मोबाइल..चार शातिर गिरफ्तार..शराब दुकानों में बनाते थे निशाना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने शराब दुकानों को ठीकाना बनाकर कीमती मोबाइल पार करने वाले गिरोह के नेक्सस को तोड़ा है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 23 मोबाइल कीमत तीन लाख 20 हजार की चोरी का अपराध कबूल किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न शराब दुकानों से घात लगाकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडिश्नल ने बताया कि आरोपियों पर अलग अलग थानो में मोबाइल चोरी का अपराध दर्ज है।

                              पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश ने जानकारी दी कि सरकन्डा निवासी रोहित कुमार ने थाना पहुंचकर बताया कि 22 मार्च को करीब आठ बजे शराब खरीदने दुकान गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने कीमती मोबाइल को पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दुकान पहुंचकर सीसीटीवी को खंगाला। फुटेज में आरोपी को मोबाइल चोरी करते हुए पाया गया।

                सरकन्डा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने तत्काल एक टीम को आरोपी की पतासाजी करने के लिए भेजा। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी का नाम सत्यम नायडू है। आरोपी काठाकोनी सकरी थाना का रहने वाला है। सत्यम नायडू को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। आरोपी ने अपराध कबूल किया। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी उपेन्द्र वस्त्रकार, मंथल बघेल, संजीव जांगड़े के साथ मोबाइल चोरी के लिए शराब दुकानों को निशाना बनाते है। मौका मिलते ही मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते हैं।

               इसके बाद अन्य आरोपियों को अलग अलग ठिकानों से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि अब तक उन लोगों 23 कीमती मोबाइल की चोरी की है। चोरी की गयी मोबाइल की कीमत करीब सवा तीन लाख रूपयों से अधिक है। कमोबेश सभी मोबाइलों को बेच दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सभी मोबाइलों को धारा 41-1-4 का अपराध दर्ज कर जब्त किया है।

close