मोबाइल संचालक ने किया आत्महत्या को मजबूर.. युवक ने लगाई फांसी..सुसाइट नोट से खुली पोल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- सरकन्डा पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवश करने वाले मोबाइल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। मृतक की जेब से बरामद सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पंचनामा, जांच पड़ताल और सुसाइड नोट बरामदगी के बाद संचालक को पुलिस  ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।सरकन्डा थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि मोहल्लेवासियों से जानकारी मिली कि 23 साल का मृनेण्द तिवारी अशोक विहार में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। खबर मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी मौके पर पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई के दौरान पता चला कि मृतक सरकंडा स्थित ए.पी.कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप में काम करता था। मोहल्लेवासियों और परिचितो की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। तलाशी के दौरान मोबाइल और सुसाइड नोट मृतक की जेब से बरामद किया गया।   मृतक ने सुसाइड नोट में कुछ गलतियां होने का जिक्र किया है। इस बात को लेकर मोबाइल शॉप का संचालक लाखो रूपये की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं कर पाने की सूरत में वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ है।
 
              परिवेश तिवारी ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के दौरान परिजनों का ब्यान भी लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि मोबाईल दुकान सचालक नरेन्द मांगलानी ने युवक को आत्महत्या के मजबूर किया है। आरोपी को आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Share This Article
close