
बिलासपुर,,,, सिरगिट्टी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी का नाम दुर्गेश राजपूत पिता पुरुषोत्तम राजपूत है। आरोपी न मस्ताना मंदिर के पास चिंगराजपारा का रहने वाला है।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा शांति नगर निवासी जितेंद्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी मोबाइल को पार कर दिया है। जितेंद्र साहू ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है।
30 मई की रात्रि खाना खाने के बाद दुर्गा मंदिर के पास लेटा था। देर रात्रि करीब 3 बजे उसकी नींद खुली। इधर उधर तलाशने के बावजूद उसकी मोबाइल नहीं मिली । नींद में होने के कारण किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया था।
पुलिस ने जितेंद्र साहू की शिकायत को दर्ज किया। मामले में क्षेत्र के बदमाशों और चोरों से पूछताछ भी की गई। लेकिन मोबाइल की जानकारी नहीं मिली। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली की घटना के दिन चिंगराजपारा निवासी दुर्गेश राजपूत देखा गया था।
मुखबीर से जानकारी के बाद दुर्गेश को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दुर्गेश ने अपराध कबूल किया। आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपी दुर्गेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group Join Now