मोबाइल चोरों ने मां को भी बना दिया आरोपी.. सात जगह दिया लूट को अंजाम..चाकू समेत मोटरसायकल, मोबाइल बरामद..चारो गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिग समेत मोबाइल लूटपाट के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारो आरोपी अलग अलग ठिकानों में मोबाइल लूटपाट को अंजाम दिये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार अविनाश कुुमार जायसवाल ने 19 अगस्त को सिविल लाइन पहुंचकर बताया कि वह तोरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आफिस के काम से बरतोरी बिल्हा जा रहा था। इसी बीच किसी का फोन आया। महाराणा प्रताप रोड पर पल्लव भवन के पास मोटरसायकल किनारे खड़े कर बात करने लगा। एक अज्ञात युवक आया और कहने लगा कि यहां क्यों खड़े हो। ऐसा कहकर उसने चाकू से पीछे से हमला कर दिया। पीठ पर बैग लटका होने के कारण किसी प्रकार की चोट नहीं आयी। इतने में दो लोग आए। तीनों ने लात मारकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया। जेब में रखी मोबाइल लेकर तीनों मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 एपी 4792 से महाराणा प्रताप चौक की तरफ फरार हो गए।

लूट की बारदात को दर्ज करने के बाद आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। इसी बीच मुखबीर से जानकारी के बाद संदेही सरफराज खान ऊर्फ सरफू को पकड़कर पूछताछ की गयी। आरोपी ने जुर्म कबूल किया। सरफू ने बताया कि घटना को सूरज सिंह ठाकुर और एक नाबालिग के साथ अंजाम दिया है। आरोपियों ने बताया कि छीनी गयी मोबाइल को सूरज सिंह की मां शहजादी ठाकुर को दिया है।

पुलिस ने सूरज सिंह, सरफू, शहजादी समेत नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि लूट की मोबाइल को हम लोग आपस में बांट लेते हैं। पल्लव भवन के अलावा उन लोगों ने अशोक नगर, उस्लापुर, मोपका,सिम्स के सामनेसमेत कुल सात स्थानों में मोबाइल लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की सभी मोबाइल के अलावा चाकू और मोटरसायकल को जब्त किया है। आरोपियों को आईपीसी की धारा 392, 414स 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया। सभी आरोपिोयं को जेल के हवाले कर दिया गया है।

close