26 Jan 2021
दस के लिये सवा करोड़ को मूर्ख बना रही है मोदी सरकार
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश के सिर्फ 10 नामचीन लोगों के हित में काम कर रही है जबकि सवा करोड़ लोगों को मूर्ख बनाने में जुटी हुई है ।सैफई में तिंरगा ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए प्रो यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के मात्र 10 लोगों के लिए काम कर करते हुए सवा सौ करोड़ जनता को मूर्ख बनाने में जुटी हुई है। केंद्र सरकार सब कुछ बेचने में जुटी हुई है। जब कभी भी राजधानी लखनऊ जाये तो एयरपोर्ट पर हर तरफ अडानी-अडानी के नाम लिखे हुए दिखाई देंगे। यह इस बात के प्रमाण है कि इस एयरपोर्ट को बेच दिया गया है।