मेरा बिलासपुर
सड़क हादसे में तीन सदस्यों की मौत,,, माजदा की ठोकर से पिता,पत्नी और बेटी ने तोड़ा दम,,,गांव जा रहा था मोहनलाल
सड़क हादसे में मां,बेटी और पिता की मौत...गांव जा रहा था परिवार

बिलासपुर,,,,शिवार को दोपहर करीब एक बजे के आसपास उस्लापुर ओवरब्रिज के पास भयंकर सड़क दुर्घटना में मोटरसायकल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है। माजदा की ठोकर इतनी भयंकर थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना में नाबालिग बच्ची ने भी दम तोड़ दिया है।
दोपहर करीब 1 बजे के आसपास सकरी थाना क्षेत्र स्थित उस्लापुर ओवरब्रिज के करीब भयंकर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। मरने वालों में पति पत्नी और एक नाबालिक बच्ची शामिल है। सकरी पुलिस के अनुसार तीनों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि माजदा वाहन तेज रफ्तार में आकर मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ठोकर मारा। साथ ही मोटरसायकल को कुछ दूर तक घसीटा भी। मोटरसाइकिल सवार पर सवार मोहनलाल साहू अपनी पत्नी ईश्वरी साहू और बेटी तृप्ति के साथ करगी रोड स्थित लमकेना गांव जा रहा था।
इसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 C 4049 को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे मांजदा वाहन ने ठोकर मार दिया।ठोकर इतना भयंकर था कि मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी और बेटी जमीन पर गिर पड़े। और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया।
लोगों ने बताया कि मोहनलाल साहू तिफरा स्थित मन्नाडोल में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। परिवार के साथ गांव जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।