Money Laundering Case: जमीन कारोबारी गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली के मामले में ईडी ने सोमवार को दीपेश टांक को गिरफ्तार कर 4 दिनों की रिमांड पर लिया है।अब तक इस मामले में पांच लोग जेल भेजे जा चुके हैं और सभी की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दीपेश टांक है। जो दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद स्पेशल जज अजय प्रताप सिंह ने 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है. आगामी 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक कोर्ट में पेश करना होगा. रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन अधिवक्ता को मिलने की अनुमति दी गई है।इसका जमीन का कारोबार बताया गया है।केस से जुड़े वकीलों के मुताबिक दीपेश से शांति देवी चौरसिया ने जमीन खरीदी थी।

इसके लिए हुए लेनदेन में दीपेश के एकाउंट में कुछ अधिक राशि डिपाजिटेड मिली है।इसे लेकर ही ईडी ने उससे पूछताछ की थी और आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि दीपेश पर ईडी यह दबाव बनाए हुए है कि वह यह खरीदी और कैश ट्रांजेक्शन सौम्या चौरसिया से करने का बयान दे। इसे लेकर उसके साथ मारपीट भी की गई। दीपेश की तरफ आदित्य वर्मा अधिवक्ता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close