मेरा बिलासपुर

सूदखोर ने फिर एक युवक को फांसी पर लटकाया..वीडियो से हुआ खुलासा..कार समेत आरोपी कृष्णा राठौर गिरफ्तार

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया रिपोर्ट..सूदखोर कृष्णा राठौर गिरफ्तार

बिलासपुर—तमाम सख्ती के बाद भी सूदखोरों का हौसला टूटता नजर नही आ रहा है। सकरी घटना के करीब दो महीने बाद सरकन्डा  थाना क्षेत्र में सूदखोर से परेशान एक व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लिया है। युवक सोनगंगा कालोनी का रहने वाला है। विडियो और सुसाइड नोट सामने आने के बाद सरकन्डा पुलिस ने आरोपी सूदखोर गिरफ्तर लिया है। आरोपी के पास से मृतक की कार को पुलिस ने बरामद किया है।
एक दिन पहले सरकन्डा थाना क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर सोनगंगा निवासी युवक ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लिया। मामले में जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान सुसाइड मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सूदखोर कृष्णा राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुमित कुमार शर्मा है। 8 फरवरी की दरम्यानी रात सुमित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक के परिजन सुमित को तत्काल अपोलो हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मर्ग कायम किया गया।
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतक के कमरे से मोबाइल बरामद किया गया। आत्महत्या के पहले मृतक का एक वीडियो रिकॉर्डिंग पाया गया। वीडियो मे मृतक सुमित शर्मा ने बताया है कि कृष्णा राठौर पिता बाबूलाल राठौर से रूपया उधार लिया था। नियमित हिसाब किताब के बाद भी सूदखोर कृष्णा पैसे वापस मांगने के लिए प्रताड़ित करता है। आरोपी ने उधार के पैसे वसूलने के लिए उसका आई 10 कार  CG 10 AG 4882 को अपने घर ले गया। 
सुमित ने अपनी वीडियो में यह भी बताया कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए मजबूर हूं। फैजूल होदा ने बताया कि मृतक की पत्नी श्रेया सुमन शर्मा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कृष्णा राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मृतक सुमित शर्मा की कार को भी बरामद किया गया है।
दो महीने पहले सकरी में बैंकर ने लगाय था फांसी
जानकारी देते चलें कि दो महीने पहले सकरी थाना क्षेत्र स्थित एक कर्मचारी ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगा दिया था। सुसाइड नोट हासिल होने के बाद पुलिस ने एक पार्षद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां भी कमोबेश सुमित शर्मा की ही तरह मृतक से सूदखोरों ने व्यवहार किया। कार समेत कीमती सामान को पार्षद और उसके साथियों ने बंधक बना लिया था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने आत्महत्या कर लिया। 

नाराज कांग्रेस नेता रमेश कौशिक ने कहा...मेरा साथ हुआ अन्याय...गीतांजली कौशिक को मिलना चाहिए टिकट

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker