CG School: स्कूलों में शिक्षकों की हाज़िरी पर नज़र रखने अब होगी कड़ाई, DEO ने ज़ारी किया सख़्त आदेश

बिलासपुर।सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर अब कड़ाई के साथ निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें सभी अधिकारियों से स्कूलों का निरीक्षण करने कहा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत मिल रही है कि स्कूलों में शिक्षक बिना आवेदन के छुट्टी पर रहते हैं। शिक्षक शाला प्रारंभ होने के समय उपस्थित नहीं रहते या शाला समय से पूर्व ही शाला त्याग देते हैं। इस सिलसिले में कड़ाई से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके मुताबिक प्रत्येक अधिकारी हफ्ते में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।
संकुल प्रभारी ( प्राचार्य ) सप्ताह में कम से कम 5 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही किया जाएगा। शाला प्रारंभ होते समय या शाला समापन के समय शालाओं का निरीक्षण करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर, यदि शिकायत हो तो उसका उल्लेख भी प्रपत्र में करने कहा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि शाला में यदि कोई शिक्षक लगातार गैरहाजिर हों या शाला में कोई गंभीर शिकायत हो तो सीधे जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करें। ताकि संबंधित के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
किसी शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करने से पहले अपना अभिमत अवश्य देवें। डीईओ का यह आदेश सहायक संचालक ,जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा जिला मिशन, समन्वयक, सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सभी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी और सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को भेजा गया है।