Monsoon: अगर आपको भी आ रहा है बुखार तो हो सकती है ये वजह, ये टेस्ट जरूर करवाएं

Shri Mi
2 Min Read

बारिश का मौसम है। कहीं बहुत अधिक तो कहीं कम, बरसात हो भी रही है। यूं तो यह मौसम तेज गर्मी से राहत दिलाता है, साथ में कुछ रोग भी लेकर आता है। आज हम आपको आठ ऐसी बीमारियों के बारे में बताएंगे, लापरवाही बरती तो आप किसी न किसी बीमारी के चपेट में जरूर आ सकते हैं।बीमारियों से बचाव के साथ शुद्ध-पौष्टिक खानपान का सेवन करें। बरसात के कारण पार्क या जिम नहीं जा सके हैं तो घर में रहकर इंडोर व्यायाम जरूर करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

टाइफाइड
टाइफाइड मानसून में होने वाली एक आम बीमारी है. यह बीमारी दूषित भोजन और पानी का सेवन करने से फैलती है. टाइफाइड में दिन के समय बुखार तेज रहता है.वहीं सुबह के समय शरीर का तापमान कम हो जाता है.अगर आपको बुखार के साथ ही दस्त ,पेट में दर्द और सिरदर्द भी हो तो ऐसे में टाइफाइड का टेस्ट जरूर कराएं.

मलेरिया
मलेरिया मानसून में होने वाली एक आम बीमारी है. यह बीमारी मादा मच्छर के काटने से फैलती है. यह मच्छर रुके हुए पानी में पाया जाता है.अगर आपको बुखार के साथ ही ठंड लगना, कंपकंपी होना, पसीने निकलना और शरीर में दर्द होने जैसे लक्षण नजर आते हैं तो एक बरा मलेरिया टेस्ट जरूर करवाएं.बता दें मलेरिया का पता लगाने के लिए रैपिट एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किया जाता है. 

डेंगू
डेंगू एक वायरस संक्रमण है जो मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है.मासून में डेंगू बुखार का सामना अधिकतर लोगों को करना पड़ता है.अगर आपको तेज बुखार के साथ ही सिरदर्द ,स्किन रैशेज, आंखों के पीछे दर्द और शरीर में दर्द हो तो इस दौरान डेंगू का टेस्ट जरूर करवाएं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close