Weather-आखिरी दौर में मानसून,प्रदेश भर में मौसम सुहाना, इन जिलों में बारिश होने के आसार

Shri Mi
2 Min Read

राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर सक्रिय रहने के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले 24 घंटों तक मानसून के सक्रिय रहने के चलते प्रदेश में भारी और अति भारी बारिश होने के आसार हैं।जयपुर सहित अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। साथ ही इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, विभिन्न मौसमी तंत्र के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश हो सकती है। दरअसल, उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय निम्न स्तरीय दबाव आज भी मौजूद है। लेकिन अब यह यूपी की ओर रूख कर चुका है। कल सुबह से बारिश की गतिविधियां प्रदेश में कम होने लगेगी। इसके साथ ही मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।

यहां जमकर हुई बारिश
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जिन जिलों में अधिक बारिश हुई है, उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा और बीकानेर शामिल हैं। इसके अलावा बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर भी जमकर बदरा बरसे। जालौर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर में भी झमाझम बारिश हुई है। प्रतापगढ़, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर भी इसमें शामिल हैं। यानि इस साल अब तक 50 फीसदी के आसपास अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है।

जैसलमेर रहा सबसे गर्म
इधर, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी 39 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ जैसलमेर जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इसके बाद बीकानेर में पारा 38 तथा बाड़मेर में 36.7 डिग्री दर्ज हुआ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close