Monsoon Update 2024- प्रदेश में लगातार तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी
Monsoon Update 2024-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 880.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
Monsoon Update 2024-राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1832.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 485.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 885.5 मिमी, बलरामपुर में 1239.7 मिमी, जशपुर में 720.7 मिमी, कोरिया में 905.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 887.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
Monsoon Update 2024-इसी प्रकार, रायपुर जिले में 737.7 मिमी, बलौदाबाजार में 925.2 मिमी, गरियाबंद में 837.0 मिमी, महासमुंद में 676.1 मिमी, धमतरी में 776.2 मिमी, बिलासपुर में 826.0 मिमी, मुंगेली में 932.6 मिमी, रायगढ़ में 835.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 518.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 968.0 मिमी, सक्ती 832.8 मिमी, कोरबा में 1178.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 996.1 मिमी, दुर्ग में 532.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 696.0 मिमी, राजनांदगांव में 863.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 974.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 630.3 मिमी, बालोद में 905.3 मिमी, बेमेतरा में 490.5 मिमी, बस्तर में 919.0 मिमी, कोण्डागांव में 843.7 मिमी, कांकेर में 1060.3 मिमी, नारायणपुर में 993.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1095.6 मिमी और सुकमा जिले में 1162.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
इधर मध्य प्रदेश में लगातार तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत 21 जिलों में पानी गिरा। रविवार को भोपाल शहर और उज्जैन में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई।
वहीं इंदौर, खरगोन, रीवा, शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई। बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, टीकमगढ़ और उमरिया में बारिश का दौर जारी रहा।
Monsoon Update 2024-लगातार बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं प्रमुख बांधों समेत लगभग सभी छोटे-बड़े डैम लबालब हो गए हैं।
Monsoon Update 2024-प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सोमवार को भी एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने 15 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें से तीन जिलों अलीराजपुर, झाबुआ और धार में अगले 24 घंटे के अंदर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
Monsoon Update 2024-भोपाल में सीजन का बारिश का कोटा पूरा हो गया है। रात में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। भदभदा डैम के दो और कलियासोत डैम के 13 में 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं दोपहर में केरवा डैम के भी गेट खोले गए। इधर, नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे नर्मदा का जल स्तर बढ़ा है। खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खोल गए हैं।
Monsoon Update 2024-उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को शिप्रा नदी में पानी बढ़ने से रामघाट पर स्थित मंदिर डूब गए। यहां प्लेटफॉर्म पर 3 फीट तक पानी भरा है। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति है।
रतलाम में तेज बारिश से मंगल मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई। शनिवार रात करीब 11 बजे इंजीनियर्स की टीम पहुंची। सुबह 5 बजे तक ट्रैक दुरुस्त कर दिया गया। इस दौरान 10 पैसेंजर समेत 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद यह कमजोर होगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।Monsoon Update 2024