नामांकन के लिए 2 व प्रचार अभियान में 5 लोगों को जाने की छूट,उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।मध्यप्रदेश में उप चुनाव (Madhya Pradesh By Polls) की तारीखों का मंगलवार का चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है. इसके साथ संबंधित इलाकों में आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो गयी है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही उम्मीद्वार के साथ में जा सकेंगे. वहीं, प्रचार प्रसार के लिए भी सिर्फ पांच वाहनों को ही अनुमति मिलेगी.खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने उपचुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ को चुनाव आचार संहिता के साथ साथ कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करना होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी मिलेगी सुविधा

उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. वहीं नामांकन दाखिल करने में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी सुविधा भी रहेगी. इसके साथ डोर टू डोर प्रचार अभियान में सिर्फ 5 लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. वहीं प्रचार के लिए भी सिर्फ पांच वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. वहीं कोरोना के चलते सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

खंडवा लोकसभा के साथ तीन विधानसभा सीटों पर होना है उप चुनाव

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें खंडवा (Khandwa) लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (Regaon) और जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar singh Chauhan) के निधन से खाली हुई है, जबकि पृथ्वीपुर सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर (Brajendra Singh Rathore), रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Bagri) और जोबट सीट कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) के निधन से खाली हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close