casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

पहले सात महीने में 11 हजार से अधिक चीन-यूरोप मालगाड़ियों का संचालन

Telegram Group Follow Now

202408103203796

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड से मिली ख़बर के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई तक चीन-यूरोप मालगाड़ियों ने कुल 11,403 फेरे लगाये, और 12 लाख 26 हजार टीईयू माल पहुंचाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमशः 12 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की वृद्धि रही।

अकेले जुलाई में 1,776 फेरों का संचालन हुआ और एक लाख 85 हजार टीईयू माल भेजा गया। लगातार तीन महीनों तक, एक ही महीने में 1,700 से अधिक फेरे लगे।

चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड के प्रधान ने बताया कि इस वर्ष से चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड ने चीन-यूरोप मालगाड़ियों की परिचालन गुणवत्ता और दक्षता में लगातार सुधार किया है, जिससे प्रभावी ढंग से अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला उद्योग श्रृंखला की स्थिरता और निरंतरता सुनिश्चित की जा सके और चीन के विदेश व्यापार विकास और उच्च-स्तरीय खुलेपन की सेवा में नई गति दी जा सके।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

Back to top button
CGWALL
close