मेरा बिलासपुर
140 लीटर से अधिक शराब बरामद..कोटा,रतनपुर,पचपेढ़ी पुलिस की कार्रवाई..11 लोगों पर आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज
रतनपुर में 2, कोटा में 7 और पचपेढ़ी में 2 आरोपियों पर कार्रवाई

बिलासपुर—जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों में शऱाब का जखीरा बरामद किया है। कोटा,रतनपुर और पचपेढ़ी पुलिस टीम ने कार्रवाई कर 11 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरप्तार किया है। सभी लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया है। एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि गुंडा बदमाश और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान को और भी सघनता और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
रतनपुर में 35 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत कार्रवाई कर दो अलग अलग स्थानो से कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम रामरतन प्रधान और अशोक दास मानिकपुरी है।
रतनपुर पुलिस के अनुसार अशोक दास मानिकपुरी के पास से 15 लीटर और रामरतन प्रधान के पास से 20 लीटर शराब बरामद किया गया है। दोनो को रिमांड में न्यायालय में पेश करने के बाद जेल के हवाले किया गया है।
कोटा में 7 आरोपियों के साथ 90 लीटर मदिरा बरामद
एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि कोटा पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत 7 आरोपियों को 90 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी संतोष मरावी से 25 लीटर, चंद्रशेखर आर्मो से 15 लीटर, शोभा नेताम से 15 लीटर,काजल मरावी से 11 लीटर, संत कुमार मरावी से 10 लीटर,सूरज नेताम से 10 लीटर और पूजा मरावी के पास से 4 लीट शराब बरामद हुआ है। सभी आरोपी सुदनपारा कोटा के रहने वाले हैं। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गयी है।
पचपेढ़ी में दो आरोपियों से 14 लीटर मदिरा जब्त
एडिश्नल एसपी के अनुसार पचपेढ़ी पुलिस ने अभियान के तहत अलग अलग कार्रवाई में कुल 14 लीटर शराब बरामद किया है। दो आरोपियों शिव कुमार नायक और वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने पचपेढ़ी निवासी शिवकुमार नायक से करीब आठ और धुर्वाकारी निवासी वेदप्रकाश से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।