18 लाख से अधिक लहान और शराब बरामद.. आबकारी टीम ने लगातार चलाया अभियान.. कोचियों में हड़कम्प..दर्जनों को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- जिला आबकारी विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए 1 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कुल 58 मामलों में कार्रवाई की है। इसी बीच टीम को भारी सफलता मिली है। कुल 390 लीटर से अधिक शरब के अलावा 15250 किलोग्राम लहान जब्त करने में सफलता मिली है। बरामद सामान की कीमत 18 लाख 624 रूपयों से अधिक है। आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई से कोचियो में हड़कम्प मच गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               जिला आबकारी अधिकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोचियों पर आबकारी टीम की लगातार नजर है। पिछले 23 दिनों में आबकारी टीम ने कोचियों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए कुल 58 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान टीम को भारी भरकम रिकार्ड सफलता मिली है।

          नीतू नोतानी ठाकुर ने बताय कि आबकारी टीम मदिरा का अवैध आसवन, विक्रय और परिवहन के खिलाफ अभियान चला रही है। 1 जुलई से 23 जुलाई के बीच कुल 58 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गये हैं।

                टीम की कार्रवाई में करीब 390 लीटर से अधिक देशी मदिरा के अलावा भारी मात्रा में लहान जब्त किया गया है। टीम ने  इस दौरान 15250 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है। बरामद शराब और लहान की बाजारी कीमत करीब 18 लाख 525  रूपयों से अधिक है।

              इस दौरान दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें से गैर जमानतीय प्रकरण के तहत 13 अपराध दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।

          छापामार कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी रविन्द्र पाण्डेय, आबकारी दारोगा आशीष सिंह, धीरज कन्नोजिया, आनन्द वर्मा,मुकेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य आबकारी स्टाफ की अहम भूमिका रही। नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

close