पांच दिन में 5 लाख से अधिक जुर्माना,बिलासपुर SP ने बताया-लगातार हो रही कार्रवाई,अनावश्यक परेशानियों से बचे

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।पिछले 5 दिनों में पुलिस ने करीब डेढ़ हजार से अधिक कोरोना गाइड लाइन का पालन नही करने वालो पर  कार्रवाई  की है। पुलिस ने 5 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला किया है। इस दौरान पुलिस की 30 से अधिक टीम लगातार इलाके में लोगों को समझाइश दे रही हैं।बढ़ते कोरोनावायरस के  प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की अगुवाई  मे लगातार 30 से अधिक टीम जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है। साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही साथ मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हिदायत दे रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

5 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच 5 दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों एवं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई है l इस दौरान कुल 1771 लोगों के खिलाफ जुर्माना किया गया है जिसमें 526700 रुपए  वसूल किया गया है  ।पुलिस कप्तान ने आगे भी इसी तरह की  कार्रवाई के संकेत दिए है।कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान ने कहा कि जिलावासियों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बेवजह कार्रवाई और अन्य परेशानियों से बचे। अनावश्यक घरों से ना निकलने से भी बचने की कोशिश करे। इस दौरान सभी लोग  फेस मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें l सोशल डिस्टनसिंग को अपनाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close