मेरा बिलासपुर

पचास लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद..मोटरसायकल भी जब्ज…आरोपी पर आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज

मोटरसायकल, 50 लीटर शराब बरामद,आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—चकरभाटा पुलिस टीम ने अभियान चलाकर पचास लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया है। मोटरसायकल समेत आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी को आबकारी एक्ट 34(2),59(क)के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गयी है। 
चकरभाटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर टीम के साथ कार्रवाई कर पचास लीटर से अधिक शराब बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सेवार निवासी शंभु वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोटर सायकल भी बरामद किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी में निरीक्षक भारती मरकाम , प्रधान आरक्षक रविकांता सैनिक, आर. सतीष यादव , आर. हरीश यादव, आरक्षक मिथलेश साहू आर. विनोद कुमार सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस कार्रवाई में 6 जुआरियों समेत 18 आरोपी गिरफ्तार...1 दर्जन वारंटियों पर भी गिरी गाज..मंजनू के साथ पकड़ाया तलवारबाज
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE