पाँच सौ से अधिक शादियों के परमिशन रद्द, प्रशासन का आदेश ज़ारी – शादी की तारीख़ आगे बढ़ा लें, अक्ती के मुहूर्त में होने वाली थीं शादियां

Chief Editor
2 Min Read

तख़तपुर ( दिलीप तोलानी ) । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शादियों पर पाबंदी लगा दी है। इस सिलसिलें में एसडीएम की ओर से ज़ारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आठ मी से लेकर पन्द्रह मई के बीच जिन लोगों को भी शादी के लिए परमिशन दी गई थी, सभी परमिशन रद्द किए जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के तौर पर तखतपुर एसडीएम ने सख्त लॉकडाउन का पालन करने के लिए शादी जैसे कार्यक्रमो में रोक लगाने का ऐलान किया गया है ।   लॉकडाउन 8 मई से 15 मई तक यानी एक हफ्ते का होगा।  तखतपुर एसडीएम ने तखतपुर में होने वाले सभी तरह के शादी समारोहों पर 15 मई तक के लिए रोक लगा दी है । देखा जा रहा था कि शादी समारोह में एक जगह लोगों के इकठे होने से कोरोना संक्रमित होने की शिकायत आ रही थी । जिसे प्रशासन ने बहुत ही गम्भीर माना और एहतियात के तौर पर लॉकडाउन के दौरान शादी ब्याह का कोई कार्यक्रम तखतपुर ब्लॉक में किए जाने पर रोक लगा दिया है ।  एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से यहां 15 मई तक सभी शादी समारोह को रद्द किया जाता है।श्री तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वो शादी की तारीखों को आगे बढ़ा दें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतिया ( अक्ती ) को शादी के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है। जिसकी वज़ह से इन तारीख़ों के बीच करीब पाँच सौ से अधिक शादियों की अनुमति दी गई थी । जिसे रद्द किया गया है।

इसी तरह मस्तूरी एसडीएम ने भी आठ से पन्द्रह मई के बीच सादी के लिए दिए गए सभी परमिशन रद्द कर दिए हैं।

close