60 से अधिक अपराध में 80 से अधिक आरोपी गिरफ्तार..एडिश्नल एसपी ने बताया..भारी मात्रा में शराब गांजा बरामद..जुआरियों पर गिरी गाज

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-नशा और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली है। तीन  दिनों में 60 से अधिक आपराधिक गतिविधियों में 89 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पिछले तीन दिनों में अलग अलग थानों को मिलाकर कुल 19 आरोपियों से 135  लीटर अवैध शराब बरामद हुए हैं।  एनडीपीएस के 5 मामलों में 30 किलोग्राम गांजा समेत नशीली दवाइयां जब्त हुई है। जुआं सट्टा के 15से अधिक प्रकरणों में 22 आरोपियों से 30 हजार से अधिक नगद की बरामदगी हुई है।  साथ ही लाखों की सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।
 
                एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 7 जुलाई 2021 से 9 जुलाई 2021 तक चलाए गए नशा और जुआ शराब के खिलाफ विशेष अभियान पुलिस को भारी सफलता मिली है। शराब समेत गांजा सट्टा पट्टी नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद हुआ है। दर्जनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
 
शराब और कोचियों के खिलाफ एक्शन
 
          एडिश्नल एसपी ने बताया कि तीन दिनों में कोनी थाना से 3 प्रकरण में 5 लीटर देशी और 8 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ है।  थाना कोटा से 1 प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब ,थाना रतनपुर से 1 प्रकरण में 20 लीटर महुआ शराब, थाना मस्तूरी से 1 प्रकरण में 3 लीटर देशी  और 6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।
 
              अभियान चलाकर थाना तखतपुर में 1 प्रकरण से 6 लीटर देशी शराब, थाना सीपत में 4 प्रकरण से 31 लीटर महुआ शराब,पचपेड़ी में 1 प्रकरण में 30 लीटर महुआ शराब,सकरी में 1 प्रकरण में 2 लीटर देशी शराब, थाना कोतवाली में 1 प्रकरण में 3 लीटर देशी, थाना सरकंडा में 2 प्रकरण में 7 लीटर देशी शराब को कब्जे में किया गया है। इसी तरह थाना चकरभाठा में 1 प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब की जब्ती हुई है।
 
               कुल 19 आरोपियों से लगभग 135 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त किया गया है। एनडीपीएस के प्रकरण में थाना हिर्री से 1 प्रकरण और  थाना कोटा में 1 प्रकरण दर्ज किया गया । कुल 2 प्रकरणों में आरोपियों से लगभग 30 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया
 
जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई
 
                                जुआं सट्टा अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में 1 प्रकरण  ,थाना सरकंडा में 6 प्रकरण, थाना सिरगिट्टी में 1 प्रकरण , थाना तोरवा में 1 प्रकरण , थाना कोटा 4 प्रकरण, थाना चकरभाठा में 1 प्रकरण  एवं कोनी में 1 प्रकरण कुल 14 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 30000 रुपये जप्त किए गए तथा लाखों की सट्टा पट्टी भी जप्त की गई ।
 
नशीली दवाइयां बरामद
 
                           अभियान अंतर्गत नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना तोरवा और मस्तूरी से 7000 से अधिक नाइट्रा टेबलेट बरामद किया गया है। इसके अलावा  100 बॉटल से अधिक  कोरेक्स सिरप की जब्ती हुई है।
 
               अभियान के दौरान थाना तोरवा और सिरगिट्टी में सुलोशन बेचने वाले टायर दुकान वालों को बुलाकर समझाइश दी गयी है। अभियान में कुल 60 अपराध दर्ज कर 80 से अधिक अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
close