छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र समेत इन राज्यो मे कोरोना के एक लाख से अधिक सक्रिय मामले,केंद्रीय गृह सचिव ने किया रिव्यू

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।केन्द्रीय गृह सचिवअजय कुमार भल्‍ला ने आज छत्‍तीसगढ और उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षताकी। दोनों ही राज्‍यों में कोविड संक्रमण के तेजी से बढने और मृत्‍यु दर में वृद्धिहोने की खबर है। छत्‍तीसगढ और उत्‍तर प्रदेश के साथ महाराष्‍ट्र एक ऐसा राज्‍य है जहांएक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। छत्‍तीसगढ में एक सप्‍ताह में कोविड के करीब छह दशमलवदो प्रतिशत नए मामले बढे हैं। उत्‍तर प्रदेश में रोजाना 19दशमलव दो-पांचप्रतिशत की दर से नए मामले सामने आए हैं। उत्‍तर प्रदेश के 46 जिलों में पिछले तीस दिनों में सबसे अधिक मामलों की पुष्टिहुई है। इनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अस्‍पतालों में आईसीयूऔर ऑक्‍सीजन वाले बिस्‍तरों की कमी से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में भी बैठक में चर्चाकी गई। राज्‍यों को सलाह दी गई है कि वे आइसोलेशन वाले बिस्‍तरों, ऑक्‍सीजन के साथ वाले बिस्‍तरों,वेंटीलेटर्स, आईसीयू बिस्‍तरों और एम्‍बुलेंस की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करें। इन राज्‍योंसे कहा गया है कि वे सक्रिय मामलों की पहचान कर उपचार संबंधी राष्‍ट्रीय नियमों कापालन करके मृत्‍यु दर कम करने पर ध्‍यान दें।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍यसचिव ने बताया कि राज्‍यों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर और अतिरिक्‍त वेंटिलेटर बहुत जल्‍दउपलब्‍ध करा दिए जाएंगे। केन्‍द्र सरकार ने उन 12राज्‍यों से, जहां रोजाना नए मामले बढ रहे हैं वहां ऑक्‍सीजन के उत्‍पादन सूत्रों के बारेमें बातचीत की है। राज्‍यों से कहा गया है कि वे कोविड-19के लिए विशेष बिस्‍तरों की संख्‍या बढाएं और अस्‍पताल परिसरमें उपलब्‍ध भवनों में अतिरिक्‍त कोविड वॉर्ड बनाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close