देश के इन तीन राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 251 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में हुई हैं।
इस दौरान महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 की वजह से सर्वाधिक 71 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं पश्चिम बंगाल में 31 तथा दिल्ली में 30 मरीजों ने दम तोड़ा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ एक लाख 69 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 22,274 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत हो गयी।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 252 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,81,667 रह गयी है। इसी अवधि में 251 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,343 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close