मोटरसायकल चोर पकड़ाया..शातिर को भेजा गया जेल…कुल एक लाख रूपयों का सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—लगातार मोटरसायकल चोरी की शिकायत के मद्देनजर मुखबीर की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के आरोप में शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक लाख की कीमती मोटरसायकल बरामद किया गया है।आोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 41(1-4), 379 का अपराध दर्ज जेल दाखिल कराया गया है। 
 
                    रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मोटरसायकल चोर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को मुखबीर से जानकारी मिली कि रेस्ट हॉउस रतनपुर के पास रहने वाला पुराना चोर रवि उर्फ विक्की विश्वकर्मा चोरी की मोटर सायकल से फर्राटा भर रहा है। इसके अलावा वह मोटरसायक बिक्री के लिए ग्राहक भी तलाश कर रहा है।
 
           सूचना के बाद पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने मौके पर रवाना किया गया। आरोपी रवि
उर्फ विक्की विश्वकर्मा को रेस्ट हॉउस के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने बताया कि  कुछ माह में उसने रामटेकरी मंदिर , गिरजाबंद मंदिर और खूटाघाट से चोरी 4 मोटर सायकल
पार किया है। बरामद चारो मोटरसायकल की कीमत करीब 1 लाख रूपयों से अधिक है।आरोपी के पास से मोटरसायकल बरामद कर आईपीसी की धारा 41(1-4), 379 का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
close